पटना(ब्यूरो)। कदमकुआं थानांतर्गत पूर्वी लोहानीपुर मोहल्ले के रेलवे हंडर रोड में चोरों ने एक बंद घर से साढ़े सात लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। पीडि़त अमित प्रभार को मंगलवार की दोपहर किरायेदार ने काल कर जानकारी दी। वे परिवार के साथ कोलकाता गए थे। लौट कर आए तो उन्होंने थाने में लिखित शिकायत की। थानेदार बिमलेंदु कुमार ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

रेलवे हंटर रोड की घटना

अमित प्रभाकर का मकान माया कुंज रेलवे हंडर रोड में देवीस्थान मंदिर के पास है। 15 जून को वे परिवार के साथ कोलकाता गए थे। मंगलवार की शाम छह बजे किराये ने बताया कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है। इसके बाद वे पटना लौटकर आए तो पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला। अलमारी का लाक तोड़ दिया गया था। उसमें रखी सोने की पांच अंगूठियां, दो चेन, एक सेट हार, दो जोड़ी बाली, दो झुमके, मांग टीका, कमरधन्नी, चार कंगन, चांदी की पायल आदि मिलाकर करीब सात लाख के जेवरात और 50 हजार नकदी गायब थी। उन्होंने आसपास पूछताछ की, लेकिन चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

फ्लैट से जेवर व नकदी चोरी


एसकेपुरी थानांतर्गत एएन पथ में किराये पर रहने वाली ङ्क्षरकू कुमारी के फ्लैट से चोरों ने सोने के झुमके, अंगूठी और 16 हजार नकदी गायब कर दी। मूलरूप से मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के किशनीपट्टी गांव की रहने वाली ङ्क्षरकू यहां देवर कृष्णा कुमार और बच्ची के साथ रहती हैं। वह 19 जून की शाम बच्ची को लेकर राजेश कुमार पथ में गई थीं। थोड़ी देर बाद घर लौटीं तो दरवाजा खुला था। अंदर ट्राली में रखे गहने और कैश गायब मिले।