पटना (ब्यूरो)। पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, छात्र संगठन अपना संपर्क अभियान तेज कर रहे हैं। छात्र संगठनों का सबसे अधिक ध्यान पटना वीमेंस कालेज और मगध महिला कालेज की मतदाताओं पर है। शनिवार को पटना वीमेंस कालेज में सभी छात्र संगठनों के उम्मीदवारों
पर्चों से पट गया पटना वीमेंस और मगध महिला कालेज का गेट

और समर्थकों की पूरे दिन भीड़ लगी रही और जमकर नारेबाजी हुई। चुनाव प्रचार से पटना वीमेंस कालेज का गेट पर्र्चों से पट गया। मगध महिला कालेज के बाहर भी यही स्थिति बनी रही। यहां भी छात्र संगठनों के उम्मीदवारों ने बारी-बारी से छात्राओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। पूरे पटना विश्वविद्यालय में कुल 24395 मतदाता हैं, जिसमें पटना वीमेंस कालेज में 5355 और मगध महिला कालेज में 3488 मतदाता है। छात्रों ने बीएन कालेज, पटना कालेज, दरभंगा हाउस, वाणिज्य महाविद्याल, साइंस कालेज, कला-शिल्प महाविद्यालय, ट्रेङ्क्षनग कालेज और छात्रावासों में संपर्क अभियान चलाया और आम छात्रों के साथ बैठकें की।

विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय के विकास पर मांगा वोट

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज पटना विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान में परिषद सेंट्रल पैनल अध्यक्ष प्रगति राज, उपाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी, महासचिव बिपुल कुमार, संयुक्त सचिव रविकरण ङ्क्षसह, कोषाध्यक्ष उम्मीदवार वैभव शामिल थे। साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय के परिषद के काउंसलर उम्मीदवारों ने जनसंपर्क किया। अभाविप के उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय में स्वच्छ माहौल निर्माण करने, सेशन ससमय करने, शोध, नवाचार बढ़ाने, छात्राओं से संबंधित सभी सुविधा देने, यातायात सुविधा प्रारंभ कराने आदि विषयों पर मतदाताओं से वोट मांगा।

एआइएसएफ और एनएसयूआइ ने संयुक्त रूप से किया प्रचार

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में आम छात्रों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए एआइएसएफ और एनएसयूआइ ने गठबंधन के बैनर तले संयुक्त रूप प्रचार अभियान चलाया। इस अभियान में गठबंधन समर्थित उम्मीदवार भी शामिल हुए। प्रचार अभियान के बाद एआइएसएफ- एनएसयूआइ गठबंधन ने पटना कालेज में प्रेस वार्ता की । जिसमें उम्मीदवारों ने कहा कि इस बार कोई धन-बल नहीं चलेगा, बल्कि इस बार संघर्ष बल चलने वाला है । मौके पर एआइएसएफ -एनएसयूआइ के अध्यक्ष उम्मीदवार शाश्वत शेखर, उपाध्यक्ष उम्मीदवार मीर सरफराज अली, महासचिव उम्मीदवार समृद्धि सुमन, संयुक्त सचिव उम्मीदवार अविनाश कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष उम्मीदवार मो। आसिफ इमाम मौजूद थे।