पटना ब्‍यूरो।

नालंदा, सुपौल और मधेपुरा के लोकेशन पर भी रेड डाली जा रही है। इससे पहले पुलिस ने पटना में जैक्शन, मिंटो और पटेल छात्रावास में भी रेड डाली। सभी कमरों की तलाशी ली गई। एक-एक छात्र के पहचान पत्र से उनकी पहचान की गई। लेकिन पुलिस को वहां से फिलहाल कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला।

पांच आरोपियों के नाम का सत्यापन


पटना के सिटी एसपी ईस्ट भारत सोनी ने बताया कि हर्ष हत्या के मामले में चंदन यादव को जहां जुडिसियल कस्टडी में रखा गया है। इसके अलावा चार और आरोपियों के नाम का सत्यापन कर लिया गया है। सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

मामले की होगी स्पीडी ट्रायल


हर्ष हत्या के मामले में स्पीडी ट्रायल होगी। सिटी एसपी के अनुसार इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाई जायेगी। बाकी जिन आरोपियों के नाम आए हैं। उनके नाम को भी सत्यापित किया जा रहा है और उनके तकनीकी सबूत जुटाए जा रहे हैं।

दो दिन पहले रची गई थी साजिश


सिटी एसपी के अनुसार इस मामले की दो दिन पहले ही साजिश रची गई थी। जिसमें हॉस्टल के लड़के शामिल हुए थे। पूरी प्लानिंग जैक्शन हॉस्टल में रची गई थी और इसमें पटेल हॉस्टल के सभी आरोपी छात्र भी शामिल हुए थे।

एग्जाम में पुलिस की नहीं थी तैनाती


आमतौर पर किसी भी एग्जाम में पुलिस की तैनाती होती है। लेकिन उक्त एग्जाम में पुलिस की तैनाती नहीं की गई थी। सिटी एसपी के अनुसार कॉलेज के इंटरनल एग्जाम के लिए पुलिस की मांग नहीं की गई थी। लेकिन इसके बाद भी वहां पर पुलिस की गश्त थी। घटना से दस मिनट पहले ही वहां से पुलिस की गश्त टीम गुजरी थी।

मामले में किसी प्रकार का राजनीति दबाव नहीं


एसपी सिटी ने किसी छात्र के राजनीतिक कनेक्शन के सवाल पर कहा कि पुलिस का पहला काम मामले कारणों के तह में जाना होता है। उन्होंने कहा कि इस मामले मेें अभी तक किसी प्रकार का राजनीतिक दबाव नहीं है।

अबतक के एविडेंस से चंदन के लाइनर की भूमिका साफ


अभी तक की जांच से यह साफ हो गया है कि इस मामले में चंदन ने लाइनर की भूमिका निभाई है। उसके फोन से आरोपियों के फोन पर कॉल किया गया था। वहीं यह सवाल भी उठाये जा रहे हैं कि जब वह एग्जाम देने आया था तो क्या उसके पास मोबाइल था। एसपी सिटी ने कहा कि एग्जाम खत्म होने से 20 मिनट पहले ही आरोपियों के फोन पर कॉल किया गया था।

एफएसल की टीम ने टेक्निल साक्ष्य जुटाए


हर्ष को पीटने में लाठी डंडे और इंट का इस्तेमाल किया गया था। हमलावर कुछ डंडे तो वहीं पर छोड़ गए थे। जिन्हें एफएसल की टीम ने कलेक्ट कर उसकी जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा जैसे ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी। तो फिर उनके पास जो भी लंडे और लाठी रहे होंगे। उन्हें भी जब्त कर उसकी फोरेंसिक जांच कराई जायेगी।