पटना ब्‍यूरो। फायरिंग के दौरान कारोबारी भागकर जान बचाया। रंगदारों के जाने के बाद मोहल्ले के दर्जनों लोग इकठ्ठा हो गए। रंगदारों की दहशतगर्दी सीसीटी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए। सीसीटी फुटेज के आधार पर खाजेकलां थाना पुलिस छानबीन कर रही है।
शीशा कारोबारी मोहम्मद चांद ने बताया कि दिन में लगभग 11:30 बजे दुकान खोलने आया था। दुकान खोलने के लिए कर्मचारी को चाबी दिए। वे कुर्सी पर बाहर बैठे थे। उसी समय दो युवक आए। उनमें से एक मास्क लगाया था। वहीं दूसरा दीवार की ओट में सट पिस्टल निकाल गाली देते हुए आगे बढ़ा। दो बदमाशों की गलत मंशा भांप शीशा कारोबारी जान बचाकर भागते हुए कारखाना के अंदर घुसा। वहीं मास्क लगाए बदमाश ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग करता रहा। काखाना के कर्मचारियों तथा मोहल्लेवासियों द्वारा शोर मचाने के बाद दोनों बदमाश आराम से निकल गए। कारोबारी की माने तो बदमाशों ने पांच गोली चलाकर दहशतगर्दी किया है। खाजेकलां पुलिस ने चार खोखा घटनास्थल से बरामद किए।

14 जनवरी से ही मोबाइल पर मांग रहे रंगदारी


शीशा कारोबारी मोहम्मद चांद ने फायरिंग के बाद बताया कि रंगदारों द्वारा 14 जनवरी से मोबाइल पर काल व मैसेज कर 20 , 15 व पांच लाख रंगदारी मांग रहे हैं। कारोबारी का कहना है कि रंगदारों के डर से वे पुलिस में नहीं शिकायत किया। रविवार को जब रंगदार जान मारने के लिए पहुंच गए तो शिकायत करनी पड़ी।

मोहम्मद चांद व अभिषेक मांग रहे रंगदारी


शीशा कारोबारी मोहम्मद चांद ने बताया उनसे मोहम्मद चांद व अभिषेक रंगदारी मांग रहा है। कारोबारी ने बताया कि रंगदार चांद कहता है कि बैगन उर्फ सोनू की दो जनवरी को हत्या उसी ने की है। कारोबारी ने बताया कि रंगदार उससे लगातार मोबाइल से पांच लाख रंगदारी मांग रहे हैं। कारोबारी ने बताया कि मजदूरी कर यहां तक पहुंचे हैं। सुरक्षा नहीं मिली तो कारोबार बंद कर दूसरे जगह चले जाएंगे। कारोबारी ने कहा कि पुलिस की शिथिलता का आलम यह है कि डेढ़ माह बाद भी बैगन उर्फ सोनू के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने रंगदार बेखौफ होकर कई लोगों से रंगदारी मांग रहे हैं।

एएसपी घटनास्थल पहुंचकर किया छानबीन


शीशा कारोबारी के कारखाना के समीप फायङ्क्षरग की सूचना पाकर एएसपी शरथ आरएस, खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस के अनुसार जिस नंबर से रंगदारों ने फोन किया था उसकी जांच के लिए आईटी सेल टीम पहुंची थी। कारखाना के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि लाल रंग का फूलशर्ट पहने बदमाश कारखाना के दरवाजे की ओर पिस्टल से फायङ्क्षरग कर रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी चांद के बयान पर प्राथमिकी कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।