पुलिसकर्मी व कर्मचारियों को किया घायल

- टोल टैक्स को लेकर हुआ विवाद

- दो पुलिस सहित कई कर्मचारी घायल

PATNA

: दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित टोल प्लाजा पर रविवार दोपहर बालू माफिया ने जमकर दादागिरी दिखाई। बालू माफिया के एक दर्जन से अधिक गुर्गो ने लात-घूसे और डंडे से पुलिसकर्मियों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों की जमकर पिटाई की। इससे दो पुलिसकर्मी सहित कई टोल कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद बालू माफिया और उसके गुर्गे फरार हो गए। घटना से टोल प्लाजा पर दशहत का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी ईस्ट जीतेंद्र कुमार, फतुहा डीएसपी आरके मांझाी, दीदारगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह, बाईपास थानाध्यक्ष मुकेश पासवान मौके पर पहुंचे। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। एसपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि च्च्चा यादव और उनके सर्मथकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कारवाई की जाएगी।

ओवर लोडिंग का चलता है खेल

टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बताया कि दीदारगंज का बालू माफियाच्बच्चा यादव गंगा नदी से एक दर्जन से अधिक हाइवा और ट्रैक्टर पर ओवरलोड बालू की ढुलाई करता है। टोल टैक्स से बचने के लिए ओवरलोड हाइवा और ट्रैक्टर बांध वाले रास्ते के जाते हैं। बालू खाली कर लौटते समय वाहनों को टोल प्लाजा से होकर ले जाते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि खाली वाहनों से टोल टैक्स नहीं लेने का प्रावधान है। इसी का फायदा उठाकर बालू माफिया खाली गाड़ी को टोल प्लाजा से ले जाते हैं। रविवार की दोपहर खाली हाइवा को रोककर ड्राइवर से पूछा गया कि जब बालू लदी भारी वाहन इधर से नहीं जाती तो खाली वाहन इधर से नहीं जाएगी। इस पर ड्राइवर ने मालिक को इसकी जानकारी दी। बालू माफियाच्बच्चा यादव अपने एक दर्जन गुर्गो के साथ टोल प्लाजा आकर कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को लात-घूंसा और डंडा से पिटाई करने लगे। मारपीट में पुलिसकर्मी नरेंद्र कुमार का सिर फटा गया जबकि वेद प्रकाश घायल हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।