श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन् : अगमकुआं थाना क्षेत्र के जयपुर धनुकी में रहने वाले पटना हाईकोर्ट के एडवोकेट स्व। विनय कुमार सिंह के बंद घर से चोरों ने लगभग 6 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली। जिसमें ज्वेलरी और कैश शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल कर चोरों की तलाश कर रही है। स्व। विनय कुमार के दामाद सतीश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि एडवोकट विनय कुमार सिंह की हार्टअटैक से बीते 6 जुलाई को मृत्यु हो गई थी। ससुर के मौत होने के बाद परिजन घर में ताला बंदकर पैतृक गांव पूर्णिया जिला के भऊआ परवल गांव चले गए। बीते शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि बंद घर का ताला तोड़कर चोर लगभग 6 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी गए सामानों में एक लाख बीस हजार रुपए कैश, सोने की तीन चेन, सोने के सात सिक्के, कंगन, कानबाली, अंगूठी, लैपटाप, स्मार्ट टीवी, कैमरा समेत अन्य सामान चोरों ने चोरी कर कर फरार हो गए।