PATNA: ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने वाले जवान खुद असुरक्षित हैं, क्यों क्क्00 जवानों के मुकाबले ब्00 जवानों पर ही सुरक्षा का जिम्मा है। यही वजह है कि ट्रेनों में जवानों की गश्ती कम दिखती है। दानापुर मंडल के करीब म्0 ट्रेनों में आरपीएफ की टीम गश्त करती है तो भ्भ् ट्रेनों में जीआरपी की टीम। इसके बाद भी चलती ट्रेन में हथियार दिखाकर यात्रियों को लूटा जा रहा है। बीती रात राजधानी एक्सप्रेस में भी आरपीएफ के जवानों की टीम तैनात थी, उसके बाद भी अपराधियों ने लूटपाट कर लिया।

- सूचना देने पर होते हैं एक्टिव

गौर करने वाली बात है कि खुफिया एजेंसी की सूचना के बाद दिन-रात ट्रेनों में जवान दिखते हैं। कई बार दूसरे जोन से भी जवानों को बुलाया जाता है। इसके बाद स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। वैसे देखा जाए तो एक ट्रेन में एक से दो बार गश्ती होती है। इसके बाद दूसरे ट्रेनों में गश्ती की जाती है।

- सुबह-शाम की ट्रेनों में कब्जा

एमएसटी टिकट वाले यात्रियों का सुबह और शाम वाली ट्रेनों में कब्जा रहता है। स्लीपर का टिकट होने के बाद भी एसी कोच में बैठकर सफर करते हैं। कई बार यात्री अपनी सीट पर एमएसटी टिकट वालों को नहीं बैठने देते हैं तो मारपीट हो जाती है। जवानों की संख्या कम होने के कारण शिकायत के बाद भी मौके पर जवान नहीं पहुंते हैं।

फैक्ट फाइल

- भ्भ् ट्रेनों में जीआरपी के जवान करते हैं गश्त।

- क् ट्रेन में क् अधिकारी और भ् कांस्टेबल होते हैं।

- म्0 ट्रेनों में आरपीएफ के जवान करते हैं गश्त।

- क् ट्रेन में एक अधिकारी और म् कांस्टेबल पर है जिम्मा।

- ब्00 जवानों के भरोसे ट्रेनों की सुरक्षा।

- 700 आरपीएफ जवानों की है कमी।

- एक्सप्रेस और मेल की सुरक्षा करती है जीआरपी की टीम

- राजधानी, संपूर्ण क्रांति जैसी और सुपरफास्ट की सुरक्षा आरपीएफ के जिम्मे

घटनाएं एक नजर में

- 7 दिसम्बर ख्0क्म्: हावड़ा से अमृतसर जा रही ट्रेन को जमुई के पास लूट लिया।

- ख्7 दिसंबर ख्0क्म्: हाजीपुर-बछवाड़ा के बीच पटोरी लगुनिया स्टेशन के नजदीक भ् लाख रुपए की लूट।

- 0क् फरवरी ख्0क्7: रांची-जयनगर एक्सप्रेस में तड़के सुबह भ् अपराधियों ने जेवर, नगदी सहित 8 लाख रुपए का सामान लूट लिया।

- म् फरवरी ख्0क्7: किउल बैद्यनाथ पैसेंजर ट्रेन को किउल-झाझा के बीच कुंदर हॉल्ट के पास पिस्टल दिखा कर किया गया लूटपाट।

- ख्भ् फरवरी ख्0क्7: कोलकाता-पटना एक्सप्रेस को झाझा स्टेशन पर रात दो बजे रोककर ख्0 यात्रियों से लाखों रुपए लूट लिए।

- क्म् मार्च ख्0क्7: जमालपुर-हावड़ा ट्रेन में बरियापुर के पास बीएमपी की महिला जवान का मोबाइल फोन छीन लिया।

- म् अप्रैल ख्0क्7: रांची-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को बेगूसराय के राजेन्द्र पुल के पास तीन आरोपियों ने सामान लूट लिया।

आरपीएफ के जवानों की संख्या पर्याप्त मात्रा में नहीं है। यही कारण है कि गश्ती के लिए आरपीएफ के साथ जीआरपी से सहयोग लिया जाता है। स्टेशन और ट्रेनों में एनाउंसमेंट कर यात्रियों को जागरूक रहने की सलाह दी जाती है।

- रवीन्द्र वर्मा, आईजी, आरपीएफ, हाजीपुर