पटना (ब्यूरो)। एक बार फिर गोपालगंज में कैश जब्त की गई है। कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर संडे की दोपहर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की टोह में वाहन जांच के दौरान एक लग्जरी कार से 3 करोड़ रुपए कैश जब्त किए। कैश कार के अंदर बनाए गए तहखाने में रखी गई थी। मुजफ्फरपुर से आई आयकर विभाग की टीम के सामने तहखाने को तोड़ कर रकम की गिनती की जा रही है। कार सवार दो युवकों, राजस्थान के बीकानेर निवासी राकेश कुमार और मुकेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में दोनों ने तीन करोड़ रुपये होने की जानकारी दी है।

नहीं दे पाया संतोषजनक जवाब
सदर एसडीएम प्रदीप कुमार व सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने युवकों से रकम का स्रोत जानने की कोशिश की। दोनों ने बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश के लखनऊ से रकम लेकर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचाने जा रहे थे। रकम के संबंध में युवकों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सीनियर अफसरों को दी सूचना
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना में बिहार - उत्तर प्रदेश सीमा स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में शराब की टोह में वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही एक लग्जरी कार को रोका गया। उत्पाद टीम ने गाड़ी की सघन तलाशी ली। इस दौरान कार के पीछे बने तहखाने में कैश दिखी। उत्पाद टीम ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी। सदर एसडीएम व एसडीपीओ ने तत्काल बरामदगी की जानकारी मुजफ्फरपुर स्थित आयकर विभाग के अधिकारियों को दी। कुछ घंटे में मुजफ्फरपुर से आयकर विभाग की टीम रुपये गिनने वाली मशीन लेकर बलथरी चेकपोस्ट पहुंच गई।

6 मार्च को भी हुई थी डेढ़ करोड़ जब्त
इससे पहले गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर ओपी क्षेत्र के जमुनाहा बथुआ - मुख्य पथ पर छह मार्च को पुलिस ने कार से एक करोड़, 48 लाख, 99 हजार 500 रुपए कैश बरामद किया था। इस दौरान तीन युवकों को हिरासत में लिया गया था। उनकी निशानदेही पर एक आभूषण व्यवसायी को भी पकड़ा गया था। तीनों युवक और आभूषण व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। कैश लेकर तीन लोग उत्तर प्रदेश से सारण जिले के मशरक जा रहे थे।