- चार देशी पिस्तौल, कारतूस और लूट में यूज बाइक बरामद

BEGUSARAI: इधर तीन दिसंबर को दिनदहाड़े गढहरा ओपी क्षेत्र के ठकुरीचक स्थित एसबीआई की शाखा में हुई दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने पटना और समस्तीपुर जिले के तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लूट की करीब 50 हजार कैंश, डीवीआर, बैग और लूट में यूज बाइक बरामद की है। एसपी अवकाश कुमार ने सदर डीएसपी राजन सिन्हा व तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल के बाद मैनुअल व तकनीकी अनुसंधान के आधार लूट में शामिल गिरोह को चिन्हित किया और घटना के सात दिन के भीतर तीन लुटेरों को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है।

चार देशी पिस्टल बरामद

फ्राइडे को एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने चिन्हित अपराधी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी के दौरान पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी निवासी रामबालक पासवान के पुत्र मंटू पासवान, आलमगंज थाना के बिस्कोमान कॉलोनी निवासी मदन साह के पुत्र ओम प्रकाश व समस्तीपुर जिला बंगराहा निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र करण कुमार को वीरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। लुटेरों से चार देशी पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर लूट का 47,510 रुपया, बैग, डीवीआर व बाइक भी बरामद कर ली गई है। लुटेरों ने चार लाख 91 हजार की लूटपाट की थी।