पटना (ब्यूरो)। बिहार कड़ाके की ठंड की चपेट में है। जिसका असर राजधानी पटना में भी देखने को मिल रहा है। ठंड के कारण डीएम ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। पटना के डीएम डॉ। चंद्रशेखर सिंह ने निर्देश जारी करते हुए कहा की सुबह 9 बजे के पहले और शाम को 3:30 बजे के बाद स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। वहीं मनमानी करने वाले स्कूल और शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, ठंड को लेकर अगले आदेश तक किसी भी स्थिति में स्कूल निर्धारित समय से पहले और बाद में नहीं चलेंगे।
दरअसल राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में पिछले कुछ दिनों से पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है। कुहासे और शीतलहर के कारण लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है। ट्रेन और फ्लाइट भी घंटों लेट चल रही हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने ठंडे मौसम से बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए पटना जिला के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है। जारी आदेश प्राइमरी से लेकर 12 वीं तक की कक्षाओं तक लिए लागू किया गया है।
बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय से जारी यह आदेश जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू करना अनिवार्य है। यह आदेश 9 जनवरी से 14 जनवरी तक लागू रहेगा। वहीं पटना डीएम का इस मामले में कहना है कि यह आदेश जिले में लगातार गिरते तापमान और विशेष रूप से सुबह के समय अधिक ठंड रहने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए लिया गया है।