-छह बजे सुबह से दोपहर एक बजे तक हाजीपुर से पटना के लिए होगा परिचालन

PATNA: राजधानी पटना को हाजीपुर से जोड़ने वाले गाय घाट में बने करीब 90 करोड़ रुपये की लागत वाले पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन बुधवार से शुरू हो जाएगा। सुबह छह बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक हाजीपुर की ओर से पीपा पुल के रास्ते वाहन पटना पहुंचेंगे। पुल पर पहुंच चुके वाहनों को निकालने के बाद दोपहर करीब दो बजे से लेकर शाम पांच बजे तक पटना की ओर से वाहन हाजीपुर की ओर जाएंगे। यह जानकारी मंगलवार को डीएसपी यातायात शब्बीर अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि पीपा पुल पर टेंपो एवं मालवाहक वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित होगा। डीएसपी ने बताया कि पीपा पुल के लिए लाइट की व्यवस्था नहीं होने के कारण शाम के बाद से इस पर वाहनों का परिचालन नहीं होगा। गायघाट एवं वैशाली स्थित तेरसिया गांव में अस्थाई पुलिस चौकी पर पदाधिकारी एवं जवान मुस्तैद रहेंगे। 20 किलोमीटर की गति से पार करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई होगी। कैमरों में गतिविधियां कैद की जाएंगी।

30 पुलिस बल तैनात

डीएसपी ने बताया कि सुबह से शाम के बीच दो पाली में वाहनों का परिचालन पीपा पुल पर होगा। पटना क्षेत्र में नौ पुलिस पदाधिकारी एवं 30 पुलिस कर्मी जगह-जगह तैनात हैं।