पटना ब्‍यूरो। दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर द्वारा बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं पटना की टॉपर छात्रा को सम्मानित किया गया एवं बिहार टॉपर रिमझिम कुमारी को 75 हजार नगद पुरस्कार एवं पटना टॉपर कोमल कुमारी को 30 हजार नगद पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में सिक्किम के पूर्व महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एवं छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किए।

उक्त अवसर पर सिक्किम के पूर्व महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा की प्रतिभा किसी की बपौती नहीं है प्रतिभा और लग्न जिस विद्यार्थी में हो वो हर मुकाम हासिल कर सकता है जिसका उदाहरण पूरे बिहार में 10 वा और पटना में प्रथम स्थान हासिल करने वाली दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर की छात्रा कोमल कुमारी है। साथ ही साथ श्री प्रसाद ने कहा की वे सभी के उज्वल भविष्य की कमान करते है एवं दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर के सभी सदस्य का आभार व्यक्त करते है की उन्होंने हमारी छात्राओं के मनोबल को बढ़ाने हेतु इस सम्मान समारोह का आयोजन किया। श्री गंगा प्रसाद ने इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया।

उक्त अवसर पर दयानंद कन्या विद्यालय मीठापुर के सचिव श्री राजीव रंजन यादव ने कहा की उन्हे पूरा उम्मीद है की जिस लग्न और ऊर्जा के साथ सभी छात्राओं ने 10वीं की परीक्षा में सफलता हासिल किया है उसी लग्न के साथ ये सभी आगे भी अपने उज्वल भविष्य हेतु सभी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन करेंगे।

उक्त अवसर पर बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री रामेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष सत्यदेव गुप्त विद्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शर्मिला कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे |