PATNA CITY: एनएच फ्0 फोरलेन पर टॉल प्लाजा के तीन स्टाफ वाहन के इंतजार में खड़े थे तभी पहाड़ी से दीदारगंज की ओर से जा रहे ट्रैक्टर ने तीनों को चपेट में ले लिया। घटना में दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक की मौत हो गई। जबकि एक को मामूली चोट आई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है।

एक की हुई मौत

बाइपास थाना के एसएचओ रवि भूषण ने बताया कि महादेव स्थान के मोती ढाबा और बाबा ढाबा के बीच घटना हुई। इसमें टॉल प्लाजा के तीन स्टाफ रोलर ऑपरेटर राकेश सिन्हा, पेवर ऑपरेटर अजय झा एवं धुरंधर राय बख्तियारपुर की ओर जाने वाली रोड के साइड में वाहन के इंतजार में खड़े थे। इसी दौरान पहाड़ी से दीदारगंज की ओर जा रहे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया जिससे तीनों को चपेटे में लेते हुए कुछ दूरी पर पलट गया। इस दौरान अजय झा एवं राकेश सिन्हा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों एनएमसीएच ले जाया गया। यहां दोनों के ब्रेन इंज्यूरी होने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मुख्य परियोजना पदाधिकारी बीके झा ने बताया कि समस्तीपुर के रहने वाले करीब फ्भ् वर्ष के अजय झा की मौत हो गई। जबकि राकेश सिन्हा का इलाज गोलघर स्थित नर्सिग होम में भर्ती चल रहा है। वहीं धुरंधर राय को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।