PATNA: दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में खबर छपने के बाद पटना में जाम के झाम से मुक्ति दिलाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा प्लान तैयार किया है। मोकामा से कोइलवर तक को 39 सेक्टर में बांटकर पटना को राहत देने की बड़ी तैयारी है। योजना के तहत कौन सा सेक्टर किस ट्रैफिक डीएसपी के जिम्मे होगा इसकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। हर सेक्टर पर पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है। जाम मिलने पर या ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि सोमवार से इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है। इसे फिलहाल 15 दिनों के लिए चलाया जा रहा है। ट्रैफिक एसपी का कहना है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो ट्रैफिक की यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। ट्रैफिक एसपी के अनुसार किसी भी वक्त हर सेक्टर की जांच की जा सकती है।