rajeev.ranjan@inext.co.in

PATNA: इस बार ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने के मामले में पिछले साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। पटना ट्रैफिक पुलिस ने 9 महीने में चालान के माध्यम से डेढ़ करोड़ रुपए की वसूली की है जो पिछले साल से भ्0 लाख रुपए ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार ये वसूली 70 हजार पट्नाइट्स से की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने पिछले साल इन्हीं 9 महीनों में महज एक करोड़ रुपए की वसूली की थी जिसमें भ्0 हजार लोगों को चालान काटा गया था। हर साल की तरह इस साल भी इसमें सबसे ज्यादा चालान सिग्नल तोड़ने, अनुचित तरीके से वाहन पार्किग करने और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने के लिए काटे गए है।

हर महीने चालान काटने में हुई बढ़ोतरी

जनवरी क्0 लाख फ्फ् हजार फ्00

फरवरी क्फ् लाख 8भ्

मार्च क्भ् लाख भ्क् हजार 800

अप्रैल क्ब् लाख 7 हजार 800

मई क्ब् लाख क्ब् हजार क्00

जून क्भ् लाख 87 हजार 800

जुलाई ख्भ् लाख ख्फ् हजार 800

अगस्त ख्क् लाख क् हजार ब्00

सितंबर ख्ब् लाख म्फ् हजार ख्00

यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ चालान काटा जाता है। चालान काट कार पैसै लेने का मुख्य उदेश्य लोगों को कानून के प्रति जागरूक करना है। पी के दास, ट्रैफिक एसपी, पटना