-दिल्ली और पटना के यात्रियों को बनाया गया शिकार

-धरहरा स्टेशन पर कैश और मोबाइल लेकर उतर गए दर्जन भर बदमाश

रूहृद्दश्वक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: दानापुर से साहिबगंज जा रही 13236 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में शुक्रवार को डकैतों ने जमकर तांडव मचाया। करीब 12 से 14 की संख्या में बदमाशों ने रेल यात्रियों से दिनदहाड़े लूटपाट की और विरोध करने पर जमकर मारपीट की। छह मोबाइल सहित 36 हजार कैश लूट लिया। विरोध करने पर यात्रियों की जमकर पिटाई कर दी। धरहरा स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही सभी बदमाश उतरकर फरार हो गए। बाद में पीडि़त पैसेंजर्स ने जमालपुर रेल थाना में 12 से 14 बदमाशों पर मामला दर्ज कराया। तीनों घायल यात्रियों का इलाज जमालपुर स्टेशन पर किया गया।

एक दर्जन डकैत थे सवार

इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 9:26 बजे जैसे ही किऊल स्टेशन से खुली। ट्रेन में पहले से यात्री के वेश में 13 से 14 की संख्या में डकैत सवार थे। अभयपुर स्टेशन से ट्रेन खुलते ही ट्रेन में बैठे दिल्ली के यात्री संजय राम, पटना के डॉ। प्रभात कुमार और महेश कुमार के साथ जबरन छिनतई करने लगे। जब तीनों यात्रियों ने विरोध करना चाहा तो कोच में बैठे अन्य बदमाश भी पैसेंर्ज से लूटपाट करने लगे। साथ ही बदमाशों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच एक बदमाश ने महेश के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। तीनों यात्री भागलपुर पीरपैंती में होने वाले दो दिवसीय धर्म सम्मेलन में भाग लेने जा रहे थे। अचानक लूटपाट होने से तीनों परेशान हो उठे। जीआरपी जमालपुर के थानाध्यक्ष कृपा सागर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।