- अस्थाई ठहराव एवं लोकल ट्रेन की सुविधा शुरू

PATNA CITY : गुरु गोविंद सिंह के फ्भ्0वें प्रकाश पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शनिवार से क्भ् जनवरी ख्0क्म् तक पटना साहिब स्टेशन पर अप एवं डाउन में फ्क् जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी रूप से दो-दो मिनट का ठहराव होगा। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अरविंद रजक ने दी। उन्होने बताया कि रेलवे ने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के फ्भ्0वें प्रकाश पर्व के मौके पर देशभर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए किया गया है।

पटना साहिब स्टेशन पर राजधानी समेत फ्क् जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव के साथ ही पटना और पटना घाट के बीच सात जोड़ी विशेष गाडि़यों के परिचालन का निर्णय लिया है। शनिवार ख्म् दिसम्बर ख्0क्म् से क्भ् जनवरी ख्0क्7 तक पटना साहिब स्टेशन पर फ्क् जोड़ी रेलगाडि़यों का अस्थायी ठहराव, पटना जंक्शन और पटना घाट के बीच सात जोड़ी विशेष रेलगाडि़यों के परिचालन के अलावा सात जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवधि में पटना पहुंचने वाले यात्रियों के लिए पटना जंक्शन और पटना घाट के बीच विशेष डेमू ट्रेन का परिचालन होगा।

इन सात ट्रेनों में होगा एक्सट्रा कोच

बांका-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस

पटना-भभुआ इंटरसिटी

राजगीर-दानापुर एक्सप्रेस

दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी

पाटलिपुत्र-यशवंतपुर

राजेंद्रनगर-न्यूजलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस

राजेंद्रनगर-गुवाहाटी कैपिटल एक्सप्रेस

इन फ्क् ट्रेनों का होगा अस्थाई ठहराव

जयनगर-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्स, रक्सौल-लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्स, आसनसोल-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई एक्स, अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्स, राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्स, कामाख्या-भगत की कोठी एक्स, हावड़ा-इलाहाबाद विभूति एक्स, कामाख्या-गांधीधाम एक्स, गुवाहाटी-बीकानेर एक्स, बाडमेर-बीकानेर एक्स, गुवाहाटी-ओखा एक्स, हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्स, शालीमार-पटना दूरंतो एक्स, जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्स, भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्स, आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्स, कोलकाता-नांगलडैम एक्स, कोलकाता-उदयपुर अनन्या एक्स, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स, पुरी-पटना बैद्यनाथ एक्स, धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्स, दरभंगा-मैसूर बागमती एक्स, सहरसा-पटना राजरानी एक्स, कोलकाता-झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्स, भागलपुर-अजमेर एक्स, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्स, भागलपुर-सूरत एक्स, न्यू तिनसुकिया-राजेंद्रनगर एक्स, बांका-राजेंद्रनगर एक्स, मालदा टाउन-आनंद विहार एक्स, भागलपुर-नई दिल्ली एक्स, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्स एवं हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस शामिल है।