पटना (ब्यूरो)। पटना में अपनी कार्डियक सर्जरी और यूरोलॉजी एंड किडनी ट्रांसप्लांट ओपीडी शुरू करने वाले मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल राजेन्द्र नगर के डॉ। एन.के बैद्या क्लीनिक में ओपीडी सेवा शुरू किया है.प यहां के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अन्य शहरों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा.इस अवसर पर कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर दिनेश चंद्रा और मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग में यूरोलॉजी व किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के डायरेक्टर डॉक्टर वहीदुज्जमां मौजूद रहे। इनके अलावा डॉ। एन.के बैद्या क्लीनिक के डॉक्टर गौरव बैद्या भी यहां मौजूद रहे.ओपीडी लॉन्च के मौके पर डॉ। दिनेश चंद्रा ने बताया संतुलित डाइट, फिजिकल एक्टिविटी, रेगुलर एक्सरसाइज, स्मोकिंग से दूरी, कोलेस्ट्रॉल और शुगर को कंट्रोल करने जैसे लाइफस्टाइल के बदलाव बेहद जरूरी हैं। वैल्वुलर हार्ट परेशानियों के लिए कैथेटर आधारित मित्रा क्लिप का इलाज काफी बेहतर है। ये नॉन सर्जिकल विकल्प है जिसकी मदद से हार्ट वाल्व का लीकेज ठीक कर दिया जाता है और इस तरह वाल्व बदलने की जरूरत नहीं पड़ती। इस तरह की समस्याओं से दिल का साइज बढऩे का खतरा रहता है, सांस उखडऩे लगता है और आखिरकार हार्ट फेल होने का रिस्क रहता है। ये ओपीडी पटना के लोगों के लिए काफी मददगार रहेगी क्योंकि मरीज बिना किसी परेशानी के यहां आकर प्राथमिक परामर्श और फॉलोअप ले सकेंगे।