फाइनल राउंड में एंट्री मिल गयी
हाउस वाइव्स के दूसरे टैलेंट को निखारने वाले इस शो को अमित टंडन होस्ट करते हैं। तूलिका को शो के फाइनल राउंड में एंट्री मिल गयी है। फाइनल राउंड बिहार के अलावा झारखंड, यूपी और मध्य प्रदेश के कैंडिडेट्स के बीच होगा। इसमें सभी स्टेट से दो-दो कैंडिडेट का सेलेक्शन हुआ है.
बदल दी जिंदगी
नॉर्मल हाउस वाइफ से टीवी रियलिटी शो कंटेस्टेंट बनने तक तूलिका की कहानी इंस्पीरेशनल है। तूलिका ने बताया कि इस शो में एंट्री से पहले तक तो मुझे ठीक से बात करने में भी हेजिटेशन होती थी, लेकिन अब इस शो में आने के बाद मैं ना सिर्फ खुल कर बातें करती हूं बल्कि डांस और गाने में भी पार्टिसिपेट करती हूं। उन्होंने कहा कि इसमें मेरे हसबैंड का सपोर्ट रहा। लेकिन सबसे बड़ा फायदा ये रहा कि मेरी ट्यूनिंग मेरे हस्बैंड से बेटर हो गयी है।
उम्मीद से मिला दुगुना
तूलिका की शादी एक प्राइवेट कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर कन्हैया कुमार से हुई। तूलिका के शो के बारे में कन्हैया का कहना है कि शादी को डेढ़ साल से अधिक वक्त हो चुका है, लेकिन तूलिका इतनी खुश कभी ना थी। इस शो में आने के बाद उसका कांफिडेंस भी बढ़ा है। उन्होंने बताया कि मेरी शादी एक परफेक्ट हाउस वाइफ टाइप लड़की से हुई थी, लेकिन अब यह फील होता है कि मेरी वाइफ में दूसरे टैलेंट भी हैं जो शो के माध्यम से दिख रहे हैं.