- बाढ़ राहत को भेजी गई नौकाएं

PATNA/BUXAR: बाढ़ से त्रस्त अररिया जिले को राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन आगे आया है। प्रशासन ने वहां के लोगों की सहायता के लिए यहां से ख्0 नौकाएं अररिया भेजी है। प्रभारी जिलाधिकारी मो.मोबिन अली अंसारी ने बताया कि सभी नौकाओं को बुधवार को वहां के लिए भेज दिया गया। जाहिर हो आपदा में एक-दूसरे के काम आना बड़ी बात होती है। जिला प्रशासन ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है। इसी के तहत आपदा प्रबंधन के निर्देश के आलोक में अररिया के लिए बीस नौकाएं रवाना की गई। ज्ञात हो कि बाढ़ की तैयारियों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नौकाओं को पहले ही दुरुस्त कर रखा था।

आपदा प्रबंधन विभाग का निर्देश

कमलदह तालाब में इन नौकाओं को दुरुस्त कर पहले से ही रखा गया था। ताकि, जरूरत पड़ने पर उपयोग किया जा सके। हालांकि, जिले में अभी ऐसी नौबत नहीं है। जबकि, दूसरी तरफ अररिया में बाढ़ से लोग त्रस्त हैं। इस स्थिति में जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के आलोक में नौकाओं को रवाना किया। ताकि, वहां बाढ़ग्रस्त लोगों को राहत मिल सके। प्रभारी जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल, बीस नौकाओं को वहां के लिए भेजा जा रहा है। मौके पर उनके अलावा अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। एसडीएम गौतम कुमार समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।