क्कन्ञ्जहृन्: शुक्रवार देर रात यात्रियों से भरी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस पर सवार 27 यात्री जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए पहले एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। सुबह परिजन इमरजेंसी में इलाज की बेहतर व्यवस्था न होने की बात कह निजी अस्पताल ले गए। घटना बाईपास थाना क्षेत्र के पैजावा के समीप एनएच पर हुई है। बस चालक सुभाष राय का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है। घायलों में बच्चे, किशोर और युवा हैं। सभी बस यात्री धनरुआ थाना क्षेत्र के बौरी पंचायत स्थित कुंजनचक गांव निवासी रामाशीष राय का शव फतुहा में जलाकर गांव लौट रहे थे। बस में सवार अन्य 10 लोगों को मामूली रूप से चोट लगी है। कुंजनचक गांव निवासी शैलेन्द्र प्रसाद ने बताया कि चाचा रामाशीष राय का निधन शुक्रवार की दोपहर हो गया था। शव लेकर दाह संस्कार के लिए फतुहा बस से गए थे। देर रात में अंतिम संस्कार कर लौट रहे थे। पैजावा के समीप पटना से फतुहा जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर और बिजली का खंभा तोड़ बस को जोरदार टक्कर मार दी।