पटना (ब्यूरो)। बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक के समीप एनएच-30 पर गुरुवार की देर रात चार चोरों ने कंटेनर की बैट्री खोलने के दौरान सिवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के वाजितपुर निवासी चालक 65 वर्षीय मोहम्मद अख्तर आलम पर लोहे के रड से प्रहार कर हत्या कर दिया था। यह बात सोमवार को सहायक पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने कंटेनर चालक हत्याकांड में गिरफ्तार दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बयान के बाद प्रेस वार्ता में कही। निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयोग किया गया लोहे का रड, चालक का मोबाइल तथा चोरी की बैट्री बरामद किया। फरार दो आरोपितों की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है।

7 मार्च को दर्ज हुआ था मामला
एएसपी ने बताया कि मृतक के स्वजन अनवर अली द्वारा 17 मार्च को अज्ञात अपराधियों द्वारा यह हत्या किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। एसएसपी द्वारा एक विशेष टीम का गठन थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान कांड में करमलीचक पूर्वी बगीचा शिवमंदिर के पास रहने वाले रंजीत पासवान का पुत्र छोटू कुमार उर्फ मनीष कुमार तथा रामजी साव का पुत्र सिपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारों ने बताया कि एनएच-30 पर खड़े ट्रक संख्या एनएल-01जी-3761 से बैट्री खोलने के दौरान कंटेनर चालक मोहम्मद अखतर आलम द्वारा विरोध करने पर छोटे, सिपक, पादपुरी व विकास उर्फ गोलकी के साथ मिलकर लोहे के रड से बार-बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी।