-पूर्णिया-किशनगंज फोरलेन सड़क पर हुई घटना, पांच दुकानें भी जलीं

PURNIYA: पूर्णिया-किशनगंज फोरलेन सड़क पर चरैया चौक के पास सैटरडे की देर रात एक तेल लदी टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस घटना में ट्रक चालक और उसपर सवार एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई। घटना में जले एक अन्य व्यक्ति की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। इस आग से सड़क किनारे की पांच दुकानें भी राख हो गई। घटना के बाद टैंकर का चालक और उपचालक फरार हो गया। घटना में जख्मी हुए व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नहीं बचाई जा सकी दो की जान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चरैया के पास दिघी पुल ध्वस्त होने के कारण लगभग दो किलोमीटर तक वन वे रूट है। इसी सड़क पर पूर्णिया से ढालकोला की ओर जा रही टैंकर को सड़क को लेकर भ्रम हो गया और चालक गाड़ी पीछे करने लगा। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कबाड़ लदे एक ट्रक ने टैंकलारी में पीछे से टक्कर मार दी। इस कारण दोनों वाहनों में आग लग गई। मौके पर काफी लोग जमा हो गए, लेकिन ट्रक में बुरी तरह फंसे चालक समेत तीन लोगों में दो की जान नहीं बचाई जा सकी। बाद में पुलिस व अग्निशमन दस्ता के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बायसी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने बताया कि शवों की पहचान की कोशिश की जा रही है। बुरी तरह जलने के कारण इनकी पहचान नहीं हो पा रही है। दोनों मृतकों के पश्चिम बंगाल के होने का कयास लगाया जा रहा है।