पटना (ब्यूरो)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच व रजौली पुलिस की टीम ने रविवार को नवादा थाना क्षेत्र की जोगियामरन पंचायत के तिलैया गांव में छापेमारी कर दो साइबर ठगों, नालंदा जिले के कतरीसराय थाना के कतरडीह निवासी चंदन कुमार व छाछो बिगहा निवासी गोपाल कुमार को एक करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किया। दोनों ठगों के कब्जे से 16 मोबाइल फोन और विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए।

सीमेंट व्यवसायी से हुई थी ठगी

दिल्ली पुलिस के एसआइ मानवेंद्र ने बताया कि दोनों ने वर्ष 2022 की पहली दिसंबर को थोक सीमेंट व्यवसायी जुगल किशोर जैन से 58 लाख रुपये की साइबर ठगी की थी। गिरफ्तार ठगों ने जुगल किशोर जैन को अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी का मालिक बनकर काल किया था। व्यवसाय की बातों के क्रम में उन्हें 200 रुपये प्रति बोरी की दर से सीमेंट बेचने का प्रस्ताव दिया। इसको लेकर जुगल किशोर जैन ने 58 लाख रुपये ठगों द्वारा बताए अकाउंट नंबर पर भेज दिए। सीमेंट की डिलीवरी नहीं होने पर जुगल किशोर ने इस संबंध में दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इधर, गिरफ्तार आरोपितों ने ठगी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। साइबर ठगी के अन्य मामलों में भी दोनों की संलिप्तता का पता चला है। दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद नवादा व नालंदा कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें दिल्ली ले जाया जाएगा।

दिल्ली पुलिस पहुंची नवादा

रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि बीती रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की 10 सदस्यीय टीम एसआइ मानवेद्र के नेतृत्व में छापेमारी करने रजौली थाने पहुंची। रजौली थाना के एसआइ धीरज कुमार ङ्क्षसह व एसआइ अविनाश कुमार के साथ टीम बना तकनीकी सूचना पर तिलैया गांव में छापेमारी की गई, जहां सुरेन्द्र मांझी के पुत्र प्रह्लाद कुमार के घर से नालंदा जिले के कतरीसराय थाना निवासी जोधन भुइयां के पुत्र चंदन कुमार व कपिलदेव ङ्क्षसह के पुत्र गोपाल कुमार को नकदी, मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड के साथ दबोचा गया।