तो फिर देर न कीजिए

दोनों को आप ऑनलाइन वोट कर सकते हैं। तो फिर देर न कीजिए। आईटाइम्स डॉट कॉम पर जाकर पार्टिसिपेंट की फोटो को क्लिक कर उसे फॉलो करें। उसके ब्लॉग्स पर कमेंट कर, उसे शेयर करें। ऐसा करने से ऑटोमैटिकली उसे वोट मिल जाएगा।

आई मेड इट में मस्ती धमाल   

टॉप-20 में एंट्री करने वाली सुप्रिया एमन ने बताया कि हमलोग अभी केरल में हैं। यहां गुरुवार को 'मिस एक्टिव' कांटेस्ट हुआ। कांटेस्ट में मैंने खूब मजे किए। इसमें फ्लैग के बीच दौडऩे, टायर से पार करने के अलावा कई डिस्टर्बेंस को पार करते हुए टारगेट तक पहुंचना था। सुप्रिया ने बताया कि शुक्रवार को आई मेड इट कांटेस्ट हुआ। 10 मार्च को टैलेंट राउंड होगा। उसके बाद फैशन आईकॉन और ड्यूटी विद प्रॉपर कांटेस्ट आयोजित किया जाएगा।

मैं पूरी कोशिश कर रही हूं.

सुप्रिया ने बताया कि हमें कुछ समय पहले ही बताया जाता है कि क्या करना है और कहां जाना है? उधर, बिहार की दूसरी कंटेस्टेंट सुकन्या भी इस कांपटीशन में मजबूती के साथ डटी हुई हैं। उन्होंने बताया कि हमें जरा सा भी टाइम नहीं मिल रहा है। दिनभर ग्रूमिंग सेशन व क्लास चलती रहती है। नए तरह के एक्सपीरिएंस पाकर मैं खुश हूं। अपनी ओर से तो मैं पूरी कोशिश कर रही हूं।

पैरेंट्स ने संभाली campaigning की कमान

सुप्रिया और सुकन्या की जीत के लिए उसके पैरेंट्स व फ्रेंड्स शहर में कैंपेन चला रहे हैं। स्कूल-कॉलेज सहित अन्य जगहों पर जाकर वे स्टूडेंट्स व लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। कई जगह दोनों के बैनर-पोस्टर्स लगाए गए हैं। सुप्रिया के पापा कृष्णा प्रसाद व मम्मी आशा देवी ने घूम-घूमकर कैंपेन चला रहे हैं और अपनी बेटी को वोट करने की अपील कर रहे हैं। आशा देवी पटना हाईकोट में पीपीपी हैं। वहां भी उन्होंने वकीलों से अपनी बेटी के लिए वोट करने की अपील की। उधर, सुकन्या के पैरेंट्स भी लगातार कैंपेन चला रहे हैं।

How to vote

www.itimes.com ओपन करें। वहां फेमिना मिस इंडिया का लिस्ट आएगा। उसमें सभी कंटेस्टेंट की फोटो लगी है। इसमें सुप्रिया या सुकन्या की फोटो पर क्लिक करें। जिसमें भी आपकी आईडी हो, लॉगइन करें और वोट करें। उसके ब्लॉग्स पर कमेंट करें और उसे शेयर करें। आप जितना कमेंट और शेयर करेंगे, कंटेस्टेंट को उतना ही वोट मिलेगा।

www.itimes.com/times-polls/miss-india-2013

Encourage your favourite Miss India finalist and fastrack her to victory by sharing, reposting and liking her posts on Facebook, Itimes and Twitter। ।

वोट कीजिए, नोट लीजिए

If your choice of the three finalists matches or comes closest to that of the Jury's choice for the crowns then you stand to win cash prizes of Rs 1 lakh (1st Prize), Rs 25,000 (2nd Prize) and Rs 15,000 (3rd Prize)।

सपोर्ट-सपोर्ट की बात है

सुप्रिया पटना की रहने वाली है। उसके सपोर्ट में उसके चाहने वाले हर किसी से वोट की अपील कर रहे हैं। सुप्रिया के फैमिली मेंबर्स के अलावा उसके फ्रेंड्स ज्यादा से ज्याद वोट करने की अपील कर रहे हैं। उधर, सुकन्या का बचपन पूर्णिया में बीता है। पटना की रहने वाली सुकन्या का बचपन पूर्णिया की गलियों में बीता है। सुकन्या का ननिहाल पूर्णिया में ही है। उनके नाना डॉ विनय कुमार भट्टाचार्या होमियोपैथ के जानेमाने डॉक्टर हैं। उसके मामा भी डॉक्टर हैं। सुकन्या के सपोर्ट में पूर्णिया से लेकर कोलकाता तक वोट की अपील की जा रही है।