आगरा(ब्यूरो)। उन्होंने युवाओं का भविष्य संवारने के लिए संस्थान के संस्थापक और डायरेक्टर शिशिर श्रीवास्तव का आभार किया। मुख्य अतिथि एयरगो अकादमी के डायरेक्टर शिशिर श्रीवास्तव, राज्य महिला आयोग सदस्य निर्मला दीक्षित ने बताया किस तरह ब्यूटी वैलनेस इंडस्ट्री बहुत आगे बढ़ रही है। आगरा में यह अकादमी अंजना टॉकीज के पास कार्यरत है। उन्होंने इस अवसर पर अकादमी के नए ब्रोसर, नए कोर्स भी लॉन्च किए।

बेस्ट मेकअप अकादमी के अवार्ड से सम्मानित किया गया

इस अवसर पर फैशन सैलून अकादमी की सेंटर डायरेक्टर रेखा, सीनियर मेकअप आर्टिस्ट मंजीत कौर, हेयर एक्सपर्ट दिव्यांशु ने सभी छात्रों को पर्सनल मेकअप, गु्रमिक की टिप्स दी, सभी स्टूडेंट्स को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। फैशन सैलून अकादमी को पिछले दिन ही बेस्ट मेकअप अकादमी के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड बॉलीवुड स्टार व अभिनेत्री भाग्यश्री ने दिया। रेखा सिंह ने बताया किस तरह से छात्र फैशन सैलून अकादमी से कुछ ही महीने के कोर्सेज कर के भारत के अलावा पूरी दुनिया की नेशनल, इंटरनेशनल कंपनियों में सफलता पूर्वक रोजग़ार प्राप्त कर सकते हैं। फैशन सैलून अकादमी के डायरेक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि नए कोसेज लाने का उद्देश्य है की हम सभी छात्रों को इंटरनेशनल मानक से ट्रेनिंग दे सके, रोजग़ार प्रदान कर सके। उन्होंने इस इंडस्ट्री में रोजगार की अपार संभवनाओं पर प्रकाश डाला।