-गाड़ी की एंट्री और ट्रांसफर के एवज में ले रहे थे 39 हजार रुपए घूस

CHAMPARAN: मोतिहारी में राज्य निगरानी ब्यूरो की टीम ने सैटरडे को जिला परिवहन कार्यालय ( डीटीओ) में रेड की। 39 हजार रुपए घूस लेते दो कर्मियों को रंगेहाथ दबोच लिया गया। जिसमें डाटा इंट्री ऑपरेटर मो। खुर्शीद और संविदा पर कार्यरत रिटायर्ड कर्मी लिपिक राजेंद्र राम हैं। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों को साथ लेकर टीम चली गई।

तीन वर्ष से मांग रहा था घूस

गो¨वदगंज थाना क्षेत्र के सलहां गांव निवासी ध्रुव नारायण मिश्रा ने उत्तराखंड में एक सफारी गाड़ी खरीदी और घर लाया था। जिले में गाड़ी की एंट्री और ट्रांसफर के लिए डीटीओ कार्यालय में संपर्क किया। उत्तराखंड से अनापत्ति प्रमाण पत्र मंगाने के बाद भी उन्हें तीन वर्षों से दौड़ाया जा रहा था। इस दौरान तीन बार में 37-37 हजार रुपए की मांग की गई। उन्होंने कुल 1.11 लाख रुपए देने में असमर्थता जताई। इसके बाद डाटा इंट्री ऑपरेटर ने 30 हजार और रिटायर्ड लिपिक ने नौ हजार की मांग की। परेशान ध्रुव नारायण मिश्रा ने निगरानी विभाग से गुहार लगाई।