- पश्चिमी लेन का काम पूरा, अब पूर्वी लेन का काम शुरू करने की तैयारी

PATNA: उत्तर बिहार को पटना से जोड़ने वाली लाइफलाइन गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का काम पूरा हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 30 जुलाई को इसका उद्घाटन कर सकते हैं। लेकिन मंत्री के दफ्तर ने अभी इसे कंफर्म नहीं किया है। उद्घाटन वीडियो कांफ्रे¨सग से कराने की प्लानिंग है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि पश्चिमी लेन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। वाहनों के परिचालन के लिए यह उपलब्ध है। इस लेन पर वाहनों का परिचालन आरंभ होने के बाद पूर्वी लेन पर काम आरंभ होगा। जून में ही पश्चिमी लेन का कार्य पूरा होना था पर समय पर पूरा नहीं हो सका।

संपूर्ण सुपर स्ट्रक्चर बदला गया

अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि पश्चिमी लेन में 44 स्पैन है। पूरी तरह से स्टील स्ट्रक्चर में बने इस पुल का संपूर्ण सुपर स्ट्रक्चर बदला गया है। इस पर 1372 करोड़ रुपए खर्च होंगे। तय योजना के तहत पूर्वी लेन 2022 में परिचालन के लिए उपलब्ध हो जाएगा। नयी तकनीक से बने नवनिर्मित सेतु पर सभी तरह के मालवाहक और बसों का परिचालन भी आसानी से हो सकेगा।

एक नजर में गांधी सेतु

5.575 किलोमीटर लंबा है महात्मा गांधी सेतु।

1969 में महात्मा गांधी सेतु की नींव रखी गई थी।

1972 से सेतु बनाने का काम शुरू हो पाया।

1982 में इंदिरा गांधी ने एक लेन का किया था उद्घाटन।

1987 में गांधी सेतु का दूसरा लेन हुआ

था शुरू।

1991 से ही मरमत की आवश्यकता महसूस हुई।

1998 में सेतु पर पहली बार दिखी थी दरार।