PATNA: मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम क्7 दिसंबर तक आ सकता है। परीक्षा की ख् लाख 78 हजार कॉपियों में ख् लाख 77 हजार की जांच हो चुकी हैं। एक हजार कॉपियों की जांच होनी बाकी है। इसके बाद बोर्ड की ओर से बार कोड को डिकोड कर रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया की जाएगी। इसमें तीन-चार दिन लगेंगे। मालूम हो कि सॉफ्टवेयर आधारित सिस्टम से पहली बार कंपार्टमेंटल परीक्षा कराई गई है। नए सिस्टम के कारण परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया जल्दी पूरी हो जाएगी। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के समय ही सभी छात्रों का डाटा सर्वर पर फीड है। उनके रोल नंबर के साथ रिजल्ट सॉफ्टवेयर में फीड होता जा रहा है। प्रोसेसिंग के लिए सबसे अंत में उत्तर पुस्तिका पर लिखा बार कोड फीड किया जाएगा। इसके बाद एक क्लिक में रिजल्ट जारी हो जाएगा।

कंपार्टमेंटल परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सोमवार तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद बार कोडिंग को डीकोड कर परीक्षाफल प्रकाशित करने की प्रक्रिया की जाएगी। ऐसे में सप्ताह के अंत तक परिणाम आने की संभावना है।

- आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति