PATNA: देश में बिहार दो करोड़ से ज्यादा टीका लगाने वाला शुक्रवार को सातवां राज्य बन गया। इस दौरान शुक्रवार को ढाई लाख से अधिक लोगों को टीका दिया गया। इसके साथ ही बिहार में अब तक दो करोड़ 74 हजार लोगों ने टीका लगवा लिया।

24 घंटे में एक भी संक्रमित नहीं

एक और अच्छी सूचना यह है कि 10 जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के मामले कम हुए हैं और आंकड़ा 90 पर आ गया है। इस बीच जिन जिलों में नए कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं, उनमें अररिया, बांका, बक्सर, जमुई, जहानाबाद, मुंगेर, पूíणया, सारण, शिवहर और सिवान हैं। दूसरी ओर आठ-आठ नए मामले पूर्वी चंपारण और पटना जिले में मिले हैं। इसके अलावा अरवल में तीन, औरंगाबाद में एक, बेगूसराय में चार, भागलपुर में छह, भोजपुर में एक, दरभंगा में तीन, गया में तीन, गोपालगंज में दो, कैमूर में एक, कटिहार में दो, खगडि़या में पांच, किशनगंज में दो, लखीसराय, मधेपुरा में एक-एक, मधुबनी में दो, मुजफ्फरपुर में तीन, नालंदा में दो, नवादा में पांच, रोहतास में सात, सहरसा में तीन, समस्तीपुर में पांच, शेखपुरा में दो, सीतामढ़ी में एक, सुपौल में तीन, वैशाली व पश्चिम चंपारण में दो-दो नए संक्रमित पाए गए हैं। दूसरे राज्यों से आने वाले दो लोग भी संक्रमित मिले हैं।