- युवाओं को महीने भर से लग रहे टीके, अब तक 20.69 ने लिए टीके

- सूबे में टीकाकरण कराने वालों की संख्या 1.13 करोड़ के पार पहुंची

PATNA : पटना सहित पूरे राज्य में मंगलवार को 66,260 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लिया। इसमें 18-45 उम्र के 28,587 लोग शामिल रहे। इसके साथ ही प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा 1.13 करोड़ के पार हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि तकरीबन पांच सौ केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया गया। 18-45 उम्र वालों के साथ ही 45-59 उम्र वाले 23,920 और 60 से ज्यादा उम्र वाले 4901 को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। पहला टीका लेने वालों में 2403 फ्रंटलाइन वर्कर भी थे।

6449 को सेकेंड डोज मिला

वैक्सीन का पहला डोज लेने वालों के साथ ही केंद्रों पर 6449 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इनमें 45-59 उम्र वालों को 4035 टीके और 60 से अधिक उम्र वालों को 1560 टीके दिए गए। इनके अतिरिक्त 854 फ्रंटलाइन वर्कर को भी आज ही दूसरा टीका दिया गया।

अब तक 1.13 करोड़ को वैक्सीन

विभाग ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी कि 16 जनवरी से आठ जून के बीच 1,13,26,315 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसमें 97,71,427 को पहला टीका और 20,54,888 को दोनों टीके दिए जा चुके हैं। 18-45 उम्र वालों का टीकाकरण नौ मई से प्रारंभ हुआ था करीब महीने भर के भीतर 20,69,848 युवाओं का टीकाकरण किया गया है।