अव्यवस्थाओं का मकड़जाल

-साई मंदिर से राजीव नगर रोड नंबर छह तक वाहनों की लगी लंबी कतार

-रेलवे गुमटी के पास लगा भीषण जाम, नहीं तैनात रहते एक भी जवान

PATNA :

पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास सोमवार की शाम फिर राहगीर जाम के मकड़जाल में उलझ गए। पांच सौ मीटर की दूरी तय करने में वाहनों को तीन घंटे लग गए। साई मंदिर से राजीव नगर रोड नंबर छह तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी। रेलवे गुमटी के पास चारों तरफ से वाहन इस कदर उलझ गए थे कि एक घंटे तक एक मीटर आगे नहीं बढ़ सके। पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। हद तो यह है कि सुबह से दोपहर तक फ्लाइओवर के नीचे बाइक पर बैठे रहने वाली पुलिस भी गायब थी। जाम में एम्बुलेंस भी फंसी रही। लोग खुद ही वाहनों को दाएं-बाएं करते नजर आए तो कुछ गाडि़यों में बैठ जाम खुलने का इंतजार करते रहे।

साई मंदिर से राजीव नगर, दीघा-आर ब्लॉक फ्लाइओवर और नाला रोड की तरफ आने जाने वाले राहगीरों को हर दिन यहां जाम से जूझना पड़ता है। रेलवे गुमटी के पास और फ्लाइओवर के नीचे सब्जी की दुकानें सज जाती हैं। रेलवे गुमटी से राजीव नगर रोड नंबर छह तक सड़क के दोनों तरफ दुकानदार अवैध पार्किंग से सड़क की चौड़ाई 15 से दस फीट हो जा रही है। रही सही कसर नाला मोड़, साई मंदिर, रेलवे गुमटी पर ई-रिक्शा की अवैध पार्किंग पूरी कर दे रही है। सड़क की चौड़ाई और अतिक्रमण के बीच गुजरते वाहन भी ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। यहां तक ही हर दिन जाम की शिकायत थाना पुलिस को मिलती है, बावजूद रेलवे गुमटी से लेकर राजीव नगर में बीच एक ट्रैफिक जवान तक की तैनाती नहीं की जाती है। इस वजह से ओवरटेक के चक्कर में जाम की स्थिति और गंभीर हो जा रही है।