-आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में प्राथमिकी दर्ज

CHAMPARAN: विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने बाद बाढ़ पीडि़तों के बीच एक राजद नेता की ओर से रुपए बांटने का वीडियो वायरल हुआ है। इस आधार पर जांच कर गोपालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला चनपटिया प्रखंड के घोघा गांव का है। वीडियो में राजद के प्रदेश सचिव ई। सौरभ कुमार गांव के बाढ़ पीडि़तों के बीच कैश बांट रहे हैं और पीडि़तों को बता रहे हैं कि यह सहायता लालू यादव की पार्टी की ओर से है। वायरल वीडियो को लेकर बुधवार की दोपहर में चनपटिया के सीओ राकेश कुमार गांव में जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि बाढ़ पीडि़तों के बीच कैश बांटने की पुष्टि हुई है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पीडि़तों की करते रहे हैं मदद

वहीं, राजद के प्रदेश सचिव ई। सौरभ कुमार का कहना है कि वे प्रतिवर्ष यहां के बाढ़ पीडि़तों की मदद करते हैं। अन्य अवसरों पर भी पीडि़तों की मदद करते हैं। किसी दल के नाम पर वितरण नहीं किया गया है। विरोधियों ने वीडियो में छेड़छाड़ कर बदनाम करने के लिए इसे वायरल कर दिया है।