PATNA: पटना से लेकर सिवान तक कई काम ऐसा हैं जो बिना घूसखोरी के नहीं हो रहा है। गुरुवार को भी एक बड़ा खुलासा निगरानी ब्यूरो की टीम ने सिवान से किया है। यहां तैनात जिला कल्याण पदाधिकारी जटाशंकर पांडेय को गिरफ्तार किया है। सेवा विस्तार के लिए उन्होंने 10 हजार रुपए की डिमांड की थी।

मात्र 10 हजार के लिए दांव पर लगा दी नौकरी

सिवान के उसरी गांव के शैलेश कुमार मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराया था कि सेवा विस्तार के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी जटा शंकर पांडेय ने उनसे 10 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी। निगरानी ने जब शिकायत की पड़ताल की तो मामला सही पाया गया। निगरानी के एडीजी के आदेश पर डीएसपी गोपाल पासवान के नेतृत्व में टीम गठित की गई सिवान के सूचना ावन स्थित कार्यालय में छापेमारी कर जटा शंकर पांडेय को 10 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया गया।