- जलपुरुष के नेतृत्व में बिहार संवाद यात्रा पहुंची सिवान, देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को किया नमन

SIWAN: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण जिले के सिताबदियारा से 30 जनवरी को शुरू भारत पुनर्निर्माण अभियान के तत्वावधान में बिहार संवाद यात्रा पर निकले पर्यावरणविद् एवं रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित जलपुरुष डॉ। राजेंद्र सिंह सैटरडे की रात सिवान पहुंचे। संडे की सुबह मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें यह समझना है कि प्रकृति सभी की जरूरतों को पूरा करती है लेकिन वह एक भी व्यक्ति की लालच को पूरा नहीं कर सकती। हम सभी जानते हैं कि आज हम सही रास्ते पर नहीं हैं। दुनिया को रास्ता दिखाने वाला भारत अब विश्व गुरु नहीं रहा, लेकिन पर्यावरण की रक्षा के प्रति आस्था व्यक्त कर भारत पुन: विश्व गुरु बन सकता है।

धरती के पेट में पानी लाना प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि समय रहते अगर हम सावधान नहीं हुए तो 2040 तक धरती से पीने योग्य पानी समाप्त हो जाएगा। सरकार हर घर में जल के लिए नल लगा रही है,पर जल ही नहीं रहेगा तो नल में पानी कहां से आएगा.इससे पहले जीरादेई के महेंद्र उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज के परिसर में जल संरक्षण विषय पर वाद-संवाद कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर जलपुरुष डॉ। राजेंद्र सिंह ने भाग लिया। सर्वप्रथम देशरत्न डॉ। राजेंद्र प्रसाद के पैतृक आवास में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कहा कि धरती के पेट में पानी लाना हमारी प्राथमिकता है, जो सहभागिता व सहयोग से ही संभव है।