- सुरक्षाबलों को देख जंगल में भाग निकले नक्सली

AURANGABAD: औरंगाबाद के नवीनगर नक्सल प्रभावित टंडवा थाना क्षेत्र के जोगिया पहाड़ पर बुधवार को सुरक्षाबलों ने छापेमारी कर भाकपा माओवादी नक्सलियों के हथियार, कारतूस व डेटोनेटर बरामद किए हैं। योगिया पहाड़ पर नक्सली सीताराम रजवार, अभिषेक समेत अन्य के होने की सूचना पर एएसपी (अभियान) राजेश कुमार सिंह, टंडवा थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, सीआरपीएफ 153 एवं एसएसबी काला पहाड़ के सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बंकर में छिपाकर रखे गए दो देसी कट्टा, चार कारतूस एवं पांच डेटोनेटर समेत कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान को बरामद किया है। सुरक्षाबलों की भनक लगते ही नक्सली झारखंड के जंगल की ओर भाग गए। बरामद कारतूसों में तीन एके-47 के हैं।

नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस

एएसपी (अभियान) ने बताया कि योगिया पहाड़ बिहार और झारखंड का सीमावर्ती क्षेत्र है। इस कारण नक्सली झारखंड के जंगल में प्रवेश कर जाते हैं। बरामद डेटोनेटर नक्सली आइईडी विस्फोट करने में प्रयोग करते हैं। एके-47 के कारतूस से यह बात सामने आई है कि नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस हैं।