PATNA: जेई की नियुक्ति में धांधली को लेकर बिहार पॉलीटेक्निक छात्र संघ के बैनर तले डिप्लोमा होल्डर छात्र ख्0 दिनों से आंदोलनरत हैं। साथ ही बीते पांच दिनों से आमरण अनशन पर होने के कारण हालत नाजुक हो गई है। संघ के अध्यक्ष अनुभव राज ने बताया कि दो छात्रों की हालत बिगड़ गई है। हमलोग सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ डिप्लोमा होल्डर के छात्रों की लड़ाई लड़ रहे हैं। जानकारी हो कि बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लि। के द्वारा ब्भ्0 पदों पर जेई की नियुक्ति में धांधली और नियमावली से इतर सरकार के दोहरे रवैये के खिलाफ पॉलिटेक्नि छात्र संगठित आंदोलन चला रहे हैं।

मशाल जुलूस निकाला

बिहार पॉलिटेक्निक छात्र संघ के बैनर तले डिप्लोमा होल्डर छात्रों ने रविवार को जेपी गोलंबर होते हुए कारगिल चौक तक हजारों की संख्या में पॉलीटेक्निक छात्र मशाल जुलूस निकालकर राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर किया। अनुभव राज ने कहा कि सरकार सिर्फ पॉलीटेक्निक कालेज खोलने की बात करती है। उन छात्रों के लिए जब रोजगार की बात आती है तो नियमों से इतर जाकर उनका हक छीना जाता है। यदि अब भी सरकार नहीं जागी तो पॉलीटेक्निक छात्र मंगलवार को आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए सड़कों पर अर्धनग्न प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करेंगे। इन सभी के लिए सरकार ही जिम्मेदार है।