-सीएम ने किया पूर्व मंत्री सुखदेव वर्मा की प्रतिमा का अनावरण

छ्वश्व॥न्हृन्क्चन्ष्ठ/क्कन्ञ्जहृन्: जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के सुगांव में बुधवार को प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व मंत्री सुखदेव प्रसाद वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने मंगलवार को ही कैबिनेट की बैठक में किसानों के व्यापक हित में निर्णय लिया है। सीएम ने कहा कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत फसलों की क्षति का आकलन किया जाएगा और उसके अनुसार क्षति पूर्ति की जाएगी। गैर रैयती किसानों को भी लाभ मिलेगा।

राजकीय समारोह मनाया जाएगा

स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव प्रसाद वर्मा को महान नेता बताते हुए सीएम कहा कि अब उनकी पुण्यतिथि पर राजकीय समारोह होगा। वे लंबे समय तक सांसद, विधायक और मंत्री तक रहे। लेकिन इन पदों का उपयोग उन्होंने लाभ के बजाय सेवा के लिए किया। ईमानदारी के कारण ही जब उनका निधन हुआ था तो उनके खाते में मात्र 7 सौ रुपए थे। अंतिम संस्कार तो राजकीय सम्मान के साथ हुआ। लेकिन श्राद्धकर्म के लिए उनके पुत्र व शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा को पिता द्वारा खरीदे गए हथियार को बेचना पड़ा।