PATNA CITY : चौक थाना एरिया के मिरचाई घाट पर स्नान करने के दौरान एक महिला डूब गई। देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने घाट पर पहुंच कर काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद चौक थाना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोर को बुलाया मगर शव को निकाला नहीं जा सका।

पहले पानी रख चुकी थी

बाइपास थाना के धवलपुरा की रहने वाली सरिता देवी गुरुवार की सुबह म् बजे गंगा स्नान के लिए मिरचाई घाट गई थी। घाट के किनारे कपड़ा, चप्पल और केन में गंगा का पानी रखने के बाद स्नान करने चली गई। लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह डूब गई। इधर, काफी देर तक घर नहीं पहुंची, तो पति सोनी प्रसाद, देवर अनिल कुमार और बेटा मोहित खोजने के लिए घाट पर गए। घाट किनारे कपड़ा, चप्पल और केन देख कर समझा कि सरिता स्नान करने के दौरान डूब गई। घरवालों ने चौक थाना को खबर किया। फिर एसएचओ अशोक कुमार पाण्डेय ने गोताखोर राजेंद्र सहनी को बुलाया। उन्होंने टीम के साथ काफी देर तक सरिता को ढूंढा, मगर सफलता नहीं मिली।