-हाजीपुर सदर थाने के थाथन बुजुर्ग की घटना, थाने में की कंप्लेन

॥नर््ढ्ढक्कक्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: आधार नंबर लिंक कराने के नाम पर झांसा देकर एक महिला से 16 कट्ठा जमीन लिखवा लेने का मामला सामने आया है। हाजीपुर सदर थाना के थाथन बुजुर्ग गांव निवासी सुनीता देवी ने सदर थाने में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध जालसाजी कर जमीन रजिस्ट्री कराने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कंप्लेन की है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि तीन महीने पहले पति तारकेश्वर पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुछ समय बाद लालपोखर दिग्घी निवासी जीवानंद राय अपने साथी अजय राय के साथ घर पहुंचे और कहा कि घोसवर में चिमनी के पास तारकेश्वर पासवान के नाम 16 कट्ठा जमीन है। उसे अपने नाम पर करा लें। इसके लिए आधार नंबर ¨लक कराना होगा।

कंप्लेन करने पर मारने की धमकी

पति की हत्या के बाद डर से लोगों पर विश्वास कर लिया। 28 फरवरी को जीवानंद राय के साथ रजिस्ट्री ऑफिस हाजीपुर गई। जहां साजिश के तहत जमीन रजिस्ट्री करवा ली। शाम में ग्रामीणों से जमीन ट्रांसफर के बदले रजिस्ट्री कराने की जानकारी मिली तो 1 मार्च को जिला निबंधन अधिकारी और जिला प्रशासन को आवेदन देते हुए रजिस्ट्री पर रोक लगाने की अपील की। इसकी भनक लगते ही मनेजर राय और अजय राय पांच-सात लोगों के साथ घर पहुंच गाली-गलौज करते हुए दोनों बेटों की हत्या करने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।