पटना (ब्यूरो)। राजीव नगर थाने में गुरुवार की दोपहर साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लाया गया युवक थाना भवन की छत से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रानीतालाब थाना क्षेत्र के राजोपुर निवासी मुन्ना कुमार के पुत्र शानु प्रताप (23) के रूप में हुई है। मौत के बाद युवक के हाथ में हथकड़ी और रस्सी बंधी मिली थी। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में मौत मामले की जांच डीएसपी (विधि-व्यवस्था) कृष्ण मुरारी प्रसाद को सौंपी गई है। दंडाधिकारी ने शव का पंचनामा किया और मेडिकल बोर्ड गठित कर शुक्रवार को शानु के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी।

लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा था
दोपहर करीब एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि रामनगरी मोड़ के पास एक युवक को साइकिल चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया है। पुलिस वहां पहुंची तो लोग उसकी पिटाई कर रहे थे। इसके बाद पुलिस उसे लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले गयी। प्राथमिक उपचार कराने के बाद पुलिसकर्मी उसे थाने लेकर आए। यहां उसे सिरिस्ता में रखा गया था। रुपसपुर निवासी चंदन कुमार के बयान पर शानु के विरुद्ध राजीव नगर थाने में साइकिल चोरी की प्राथमिकी की गई थी। गिरफ्तारी के बाद उसकी मां अनिता देवी भी थाने आई थी। पुलिसकर्मियों की नजर से बचकर वह हथकड़ी और रस्सी लिए सीढ़ी से थाना भवन की छत पर चढ़ गया और छलांग लगा दी। थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मियों ने खोजबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज देखा तो वह छत की तरफ भागता नजर आया। इसके बाद पुलिसकर्मी भवन के पीछे गए तो शानु टंकी के पास बेसुध पड़ा था। तब उसे दोबारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल लेकर गए, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां जाने पर चिकित्सकों ने शानु को मृत घोषित कर दिया। अनीता देवी ने बताया कि शानु नशे का आदी था। कुछ दिनों तक वह नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती रहा था। अभी हाल में वह सगुना मोड़ स्थित एक अस्पताल में काम कर रहा था।

पहले भी जा चुका था जेल
डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में शानु का आपराधिक इतिहास मिला है। साइकिल चोरी के आरोप में वह चार जून को पालीगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हुआ था, जहां से उसे जेल भेजा गया था। प्रथम²ष्टया माना जा रहा है कि शानु ने पुलिस की अभिरक्षा से भागने की कोशिश की थी। वह तीन मंजिले भवन की छत पर गया और वहां से छलांग लगा दी। हालांकि, थाना भवन के पीछे टंकी का निर्माण हो रहा था। इससे टकरा कर वह जख्मी हो गया था। पूरी घटना थाने में लगे सीसी कैमरों में कैद हो गई है। डीएसपी ने कहा कि इसमें पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है। उसके भागने के काफी देर बाद पुलिसकर्मियों को वारदात की जानकारी हुई। ऐसे में जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।