PATNA : शहर की स्वच्छता परीक्षा 7 जनवरी से शुरू होनी है। लेकिन इससे पहले क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सिटी प्रोफाइल में भेजे गए नंबर पर फोन करके फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। लिहाजा, आप भी स्वच्छता के संबंध में स्वच्छ भारत मिशन के टोल फ्री नंबर क्9म्9 पर फीडबैक दे सकते हैं। इस फीडबैक को रिकॉर्ड कर स्वच्छता सर्वे में शहर को स्कोर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इस साल एक साथ भ्00 शहरों का स्वच्छता सर्वे किया जा रहा है।

ऐसे दे सकते हैं फीडबैक

केंद्र सरकार के क्9म्9 नंबर पर फोन करें। नंबर लगते ही फोन कट जाएगा। फिर आपके फोन पर कम्प्यूटराइच्ड कॉल आएगी। आपको शहर का पिन कोड ब्भ्700क् डालना होगा। इस पर म् सवाल पूछे जाएंगे। उत्तर देने के लिए चार ऑप्शन होंगे। इसमें से एक को चुनना होगा।

स्वच्छता एप पर करें शिकायत

भारत सरकार ने अपने स्वच्छता अभियान की तर्ज पर 'स्वच्छता एप' लांच कर दिया है। जहां लोग अपने क्षेत्रों में फैली गंदगी के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके तहत अगर आपके घर के आसपास गंदगी है तो फोटो खींचकर 'स्वच्छता एप' पर भेज कर शिकायत कर सकते हैं। इसके बाद एक निर्धारित समय सीमा के भीतर उस इलाके की साफ-सफाई कर दी जाएगी।