सीनेट हॉल में यूथ फेस्टिवल

स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती सेलिब्रेशन जारी है। शुक्रवार को पटना यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हॉल में यूथ फेस्टिवल आयोजित हुआ। इस दौरान वीसी प्रो शंभूनाथ ने कहा कि यूनिवर्सिटी में साल भर तक विवेकानंद की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विवेकानंद का पूरा जीवन इंस्पीरेशन है और यूथ को उनके बारे में समझना और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। वहीं इस दौरान राज्यसभा एमपी तरुण विजय ने कहा कि विवेकानंद विद्रोही-संन्यासी की परम्परा के थे। उन्होंने पॉलिटिकल के बजाय सोशल और कल्चरल चेजेंज पर जोर दिया है।

PG में भी NSS की शुरुआत

यूथ फेस्टिवल को ऑर्गनाइज करने का जिम्मा पीयू के एनएसएस का था। इसी दौरान पीजी डिपार्टमेंट्स में भी एनएसएस की शुरुआत की घोषणा की गयी। अब तक एनएसएस की यूनिट सिर्फ कॉलेजों में ही थी। इस फंक्शन में रामकृष्ण मिशन, छपरा के सेक्रेटरी स्वामी अशिमात्मानन्द महाराज ने भी स्वामी विवेकानंद के बारे में बताया। स्टेट की युवा एवं खेल मंत्री डॉ। सुखदा पांडेय समारोह में लगभग दो घंटे देरी से पहुंचीं और उन्होंने कई कांपटीशन के विनर्स को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस की प्रोग्राम कंवीनर डॉ। सुहेली मेहता के साथ यूनिवर्सिटी के टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद थे।

पेंटिंग कांपटीशन

फस्र्ट : प्रियांशु, कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट

सेकेंड : ललन कुमार, कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट

थर्ड : दीपक कुमार, पटना कॉलेज

सिंगिंग कांपटीशन

फस्र्ट : रामबचन कुमार, पटना कॉलेज

सेकेंड : रोशन कुमार, पटना कॉलेज

थर्ड : अश्विनी कुमार उपाध्याय, पटना कॉलेज

प्रश्नमंच कांपटीशन

फस्र्ट : आशुतोष कुमार मिश्रा, पटना कॉलेज

सेकेंड : शिवचंद्र कुमार अतुल, पटना कॉलेज

थर्ड : सूरज कुमार, पटना ला कॉलेज

एस्से राइटिंग

फस्र्ट : गौरव कुमार पाठक, पटना कॉलेज

सेकेंड : प्रियंका कुमारी, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज

थर्ड : सुजाता रंजन, मगध महिला कॉलेज

स्लोगन राइटिंग

फस्र्ट : मधुश्री मिश्रा, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज

सेकेंड : स्वाती राय, मगध महिला कॉलेज

थर्ड : रुचि रानी, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज

भाषण कांपटीशन

फस्र्ट : प्रवीर कुमार, पटना ला कॉलेज

सेकेंड : श्याम प्रिया, पटना वीमेंस कॉलेज

थर्ड : श्वेता कुमारी, पटना लॉ कॉलेज

डांस कांपटीशन

फस्र्ट : सुरुचि निधि, मगध महिला कॉलेज

सेकेंड : ऋशिका प्रिया, मगध महिला कॉलेज

थर्ड : शुभ्रा रानी, मगध महिला कॉलेज

फोक स्टार सत्येंद्र कुमार 'संगीत' सम्मानित

यूथ फेस्टिवल को कल्चरल समां में बांधे रखा इंडिया के फस्र्ट फोक स्टार सत्येंद्र कुमार संगीत ने। उन्होंने इस दौरान अपने फोक खजाने से स्टूडेंट्स और टीचर्स का मन मोहा। इस फंक्शन में सत्येंद्र कुमार संगीत को फोक म्यूजिक को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाने के लिए 'युवा रत्न' से सम्मानित किया गया। वहीं यूथ फेस्टिवल के दौरान प्रोग्राम्स में एक्टिव को-ऑपरेशन के लिए डॉ। मो सादिक हुसैन को बेस्ट प्रोग्राम ऑफिसर का अवार्ड दिया गया।