-वीडियो में बता रहे कि वे एक आइलैंड पर हैं, चाहते हैं वतन वापसी

SIWAN/PATNA: ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद हो रही समस्या को लेकर एक वीडियो सिवान जिले के पचरुखी प्रखंड के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर भेज कर केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वीडियो ईरान से वायरल की गई है। इसमें दो दर्जन लोग बिहार, झारखंड सहित अन्य राज्यों के हैं।

पीएम और सीएम से लगाई गुहार

वीडियो में सिवान जिले के पचरुखी के राजन सिंह, राजेश चौहान, नथुछाप के सुजीत कुमार, मो। समशुद्दीन, जीरादेई के मो। इकबाल, मो। अरमान के साथ गोपालगंज और छपरा के युवक भी हैं। सभी कमरे में खड़े हैं और ईरान में फंसे होने की बात कह रहे हैं। वीडियो में वे बता रहे कि उनका बैरक एक आइलैंड जैसी जगह पर है। वहां चारों तरफ सिर्फ पानी है। ठीकेदार उन्हें कुछ नहीं दे रहे। वतन वापसी की बात कह रहे हैं तो सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। वीडियो में प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री सहित सभी पदाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई जा रही है। युवक कह रहे हैं कि उन लोगों की फ्लाइट रद कर दी गई है। काम भी बंद हो गया है। वहां कोरोना वायरस से हो रही मौतों का जिक्र किया जा रहा है।