इसमें बुराई क्या है

बिहार के आर्ट्स, कल्चर और युवा मामलों के मंत्री विनय बिहारी एक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम है 'प्यार, मोहब्ब्त, जिंदाबाद'. उनकी इस फिल्म में 11 विधायक एक्टिंग कर रहे हैं. फिल्म के डायरेक्टर विनय बिहारी निर्दलीय विधायक के तौर पर चुनाव जीतकर बिहार विधानसभा में आए हैं. यही कारण है कि फिल्म में अपने एक्टर्स के चुनाव में भी कोई दल आड़े नहीं आया है. फिल्म में एक्टिंग करने वाले 11 विधायकों में जेडीयू के छह, बीजेपी के चार और एक निर्दलीय विधायक ने रोल प्ले किया है. ये फिल्म चार जुलाई को रिलीज होनी है. मंत्री व फिल्म डायरेक्टर विनय बिहारी ने बताया कि 14 गानों वाली इस फिल्म में भोजपुरी मूवी के आर्टिस्ट पवन सिंह और पाखी हेगड़े लीड रोल में हैं. उन्होंने कहा, "मेरा ये सपना था कि मैं ऐसी फिल्म बनाऊं जिसमें हमारे विधायक एक्टिंग करें. इस फिल्म के आने के बाद मेरा सपना पूरा होगा." नेताओं के फिल्म में आने के विषय में वो कहते हैं कि जब एक्टर नेता बन सकते हैं तो नेता एक्टर क्यों नहीं बन सकता? इसमें बुराई क्या है?

 

कैसा कर पाती है परफॉर्म

विनय कहते हैं, "वैसे तो ये फिल्म एक लव स्टोरी पर बेस्ड है, लेकिन इसमें बाल-विवाह, नशाखोरी, जातीय भेदभाव जैसे सामाजिक मुद्दे उठाए गए हैं और समाज को इन बुराइयों के विषय में फिल्म के द्वारा मैसेज दिया गया है." अपनी फिल्म को पूरी तरह फैमिली फिल्म बताते हुए उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विधायकों की पॉपुलेरिटी के कारण लोग इस फिल्म को देखने आएंगे. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में खगड़िया के बाहुबली रणवीर यादव विलेन के रोल में होंगे, जबकि उनकी दोनों पत्नियां खगड़िया की विधायक पूनम देवी और लोकसभा चुनाव में हार चुकीं कृष्णा देवी ने भी इस फिल्म में रोल प्ले किया है. बीजेपी की तरफ से उषा विद्यार्थी, भागीरथी देवी, श्यामदेव पासवान और जवाहर पासवान के अलावा पूर्व सांसद वैद्यनाथ महतो और ओबरा के पूर्व विधायक सोम प्रकाश ने भी 'प्यार, मोहब्बत, जिंदाबाद' कहते नजर आएंगे. इससे पहले विनय बिहारी भोजपुरी फिल्मों के सिंगर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं और अब देखने वाली बात ये है कि उनकी ये विधायकों की टीम विधानसभा के बाद बड़े पर्दे पर कैसा परफॉर्म कर पाती है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk