अभिनय करने की शौकीन:

अभिनेत्री जूही चावला का जन्म दिन 13 नवंबर 1967 को अंबाला (हरियाणा) में हुआ था। वह बचपन से ही अभिनय करने की शौकीन रहीं हैं। जूही ने अपने करियर में कई तरह के रोल किए, लेकिन कॉमेडी वाले रोल उन पर ज्यादा फिट बैठे।

बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम्स:

जूही चावला ने फिल्मों से आने से पहले 'मिस यूनीवर्स' प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में उन्हें 'बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम्स' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके बाद उन्होंने लगातार कई ऐड आदि में काम किया।

फिल्म 'सल्तनत' से हुई:

जूही चावला के सिनेमा करियर की शुरुआत वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म 'सल्तनत' से हुई थी। हालांकि पहली फिल्म के बाद उन्हें फिल्मों के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। इसके बाद उन्हों प्रशिक्षण लेकर एक बार वह फिल्म 1987 में कन्नड़ फिल्म से धमाके बाद वापसी की।

करीब 80 फिल्मों में काम:

जूही चावला की चरित्र, टिप्पणी, सलाम-ए-इश्क, ओम शाँति ओम, साढ़े सात फेरे, दोस्ती, अदिति, पहेली, गजरोबाई, होम डिलीवरी, तीन दीवारें, चन्द्रिका, झंकार बीट्स, शांति और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया जैसी करीब 80 फिल्में हैं।

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार:

जूही चावला को उनके बेहतर अभिनय के लिए 1994 हम हैं राही प्यार के लिए फ़िल्मफ़ेयर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें 2004 फिल्म तीन दीवारें के लिए स्टार स्क्रीन में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार मिला।

लगभग सात साल बड़े:

जूही चावला ने 1997 में इंडिया के नामी बिजनेसमैन जय मेहता के साथ विवाह रचाया। जय मेहता जूही से उम्र में कम से कम सात साल बड़े हैं, लेकिन ये दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। जूही को एक बेटी जान्हवी और बेटा अर्जुन है।

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk