ऐसी है जानकारी
इस मामले को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस का भी आयोजन किया गया। इस प्रेस कांफ्रेंस में नितिन नवीन ने खुद मौजूदगी दर्ज कराई। यहां उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, सेंसर बोर्ड और प्रकाश झा को पत्र लिखकर फिल्म पर अविलंब प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

अदालत की शरण लेने को भी तैयार
सिर्फ यही नहीं उन्होंने इस बात की धमकी भी दी है कि सेंसर बोर्ड ने अगर फिल्म के प्रसारण पर रोक नहीं लगाई, तो इस मामले को लेकर वह अदालत की शरण तक में भी जाने को तैयार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म के प्रोमो में बांकीपुर के विधायक की जिस तरह की छवि प्रस्तुत की गई है, वह यहां की जनता का साफतौर पर अपमान है।

ये हैं विरोध के कारण
पटना, बांकीपुर सीट से बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने फिल्म से उनके विधानसभा क्षेत्र का नाम हटाने को भी कहा। बता दें कि नितिन नवीन ने हाल ही में तीसरी बार इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रोमो में खलनायक को बांकीपुर से चौथी बार का विधायक दिखाया गया है। उनको नहीं लगता कि देश में इस नाम से कोई अन्य  विधानसभा क्षेत्र भी है। सिर्फ यही नहीं फिल्म में खलनायक को चार बार का विधायक दिखाया जाना जाहिराना तौर पर उनका ही चित्रण है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk