दिग्गजों की माथापच्ची शुरु
नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर हो रही बैठक में पीएम सहित पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह और वेंकैया नायडू उपस्थ्ित हैं। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए की हार का ठीकरा मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सिर पर फोड़ा है। जीतनराम मांझी ने कहा कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण वाले बयान का बिहार चुनाव में गलत असर पड़ा। उनका आरक्षण के लिए कहना सही था लेकिन बिहार चुनाव में यह एक अहम मुद्दा बन गया। बिहार के लोगों को इस बारे में गलत बताया गया, जिसका असर चुनाव परिणाम पड़ा।

बयानबाजी तो नहीं ले डूबी

लालू यादव और नीतीश कुमार को बिना मुद्दा को मुद्दा बनाकर परोसने में महारत हासिल है। लोगों को बरगलाने में ये लोग कभी पीछे नहीं रहते। जीतनराम मांझी ने कहा कि अमित शाह का यह बयान कि हम हारेंगे तो पाकिस्तान में पटाखे छूटेंगे यह बयान भी हार का कारण रहा। इन लोगों को बेवजह और बेबुनियादी बातों से परहेज करना चाहिए था। इसके साथ ही दो तीन मुद्दे ऐसे थे जो बेवजह कहे गए और हार का कारण बने।मोहन भागवत ने कहा कि आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए ये बात गलत नहीं थी लेकिन चुनाव के समय ऐसी बात कहने की जरुरत नहीं थी।इस बात को लालू यादव ने समझ लिया और समाज में परोसने का काम किया। इस बात का मुद्दा बनाकर लोगों को भड़काया कि बीजेपी की सरकार बनी तो आरक्षण को समाप्त कर दिया जाएगा।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk