क्या कहना है 'आप' का
आप पार्टी का कहना है कि सिर्फ जनता, मीडिया और पुलिस ही दिल्ली को बचा सकती है. इसको लेकर केजरीवाल ने ट्वीट भी किया है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है. भाजपा दिल्ली में चुनाव के लिए तैयार है. बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेता एक दो दिन में अब उपराज्यपाल से मिलेंगे.

बीजेपी चुनाव कराने के पक्ष में
वहीं बीती रात दिल्ली में हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने की बजाए चुनाव कराने के विकल्प को चुना है. पार्टी अपने इस फैसले से एक-दो दिन में उपराज्यपाल को अवगत करा देगी. इन सबको देखते हुए अब लगने लगा है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब जल्द से जल्द होंगे. उधर, बीजेपी की पिछले दो महीने की कवायद से ऐसा लग रहा था कि भाजपा जम्मू-कश्मीर और झारखंड विधानसभा के साथ दिल्ली में चुनाव नहीं चाहती है. अब पार्टी नेता एलजी से मिलकर उन्हें संकेत दे सकते हैं कि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है.

फरवरी में खत्म हो रही है राष्ट्रपति शासन की मियाद  
भाजपा के नेताओं की बैठक के बाद एलजी राष्ट्रपति से चुनाव के लिए सिफारिश भी कर सकते हैं. आने वाली फरवरी में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की मियाद खत्म हो रही है. ऐसे में यह भी संभव है कि अगले दो से तीन महीने या जनवरी में दिल्ली में चुनाव हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने उपराज्यपाल को 11 नवंबर तक का समय दिया है. उस दिन नजीब जंग की ओर से सुप्रीम कोर्ट को फैसले से अवगत कराया जाएगा. उपराज्यपाल ने इसपर कहा था कि वो पार्टियों से बात कर सरकार बनाने की संभावना तलाशेंगे. पार्टियों से बात करने के बाद उपराज्यपाल को सुप्रीम कोर्ट को जवाब देना होगा. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था. इसके बाद आप पार्टी ने कांग्रेस की मदद से दिल्ली में सरकार बनाई और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने. वो बात और है कि यह सरकार 49 दिनों तक ही चल पाई.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk