टूटेंगे पिछले रिकॉर्ड  
पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह आज शनिवार से बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू करेंगे. जानकारी है कि इस अभियान के तहत टोल फ्री नंबर पर फोन करने पर सदस्यता नंबर जारी हो जाएगा. अभियान की शुरुआत आज शाम साढ़े चार बजे बीजेपी के ऑफिस में होगी. इसको लेकर पार्टी का दावा है कि इस अभियान में वो सदस्यता को लेकर सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ देगी.   

पुराने सदस्यों का भी होगा नवीनीकरण
अभियान को लेकर खास बात यह है कि इस बार पार्टी के सभी मौजूदा सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण भी होगा और इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराने वाले पहले सदस्य होंगे. इसके बाद अमित शाह स्वयं को पार्टी का दूसरा सदस्य बनाएंगे. गौरतलब है कि ये अभियान एक नवंबर से शुरू होकर 31 मार्च 2015 तक चलेगा.

अमित शाह ने किया संविधान का जिक्र
भोपाल के भेल स्थित दशहरा मैदान में चल रहे दो दिवसीय कार्यकर्ता संकल्प अधिवेशन के आखिरी दिन शुक्रवार को अमित शाह ने भाजपा के संविधान का जिक्र करते हुए कहा कि सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो हर दो साल में आंतरिक लोकतंत्र का अवलोकन करती है. संविधान के मुताबिक पार्टी हर साल सदस्यता अभियान चलाती है. उन्होंने बताया कि नए सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk